JharkhandGovt.
Registrar, Co-operative Societies, Jharkhand
3rd Floor, Pashupalan and Sahkarita Bhawan, Hesag, Hatia, Ranchi - 834003
JharkhandGovt.
QUICKK LINKS
ABOUT US
OBJECTIVES
CONTACT INFO
BY-LAWS
TENDER & DOCUMENTS
Jharkhand Co-operative Federation

Objectives

उद्देश्य
  • सहकारिता आंदोलन का विकास करना एवं उसे जन जन तक पहुचना तथा इसके लिए व्यवस्था एवं प्रचार प्रसार करना |
  • सहकारी क्षेत्र के विस्तार के लिए जनता को शिक्षा देना एवं उनका मार्गदर्शन करना तथा उनको आवश्यक सहायता प्रदान करना |
  • सकारिता के सिद्धांतों एवं विचारों के प्रसार हेतु व्याख्याता के रूप में कार्य करना |
  • सहकारी शिक्षण एवं प्रशिक्षण व्यवस्था को सुदृढ करना तथा सहकारिता के सिद्धांतों और व्यवहारों को लोकप्रिय बनाना |
  • सहकारी शिक्षा के लिए प्रशिक्षण कार्यकर्म चलाना प्रशिक्षण केन्द्रों, विद्यालयो,तकनीकी संस्थानों एवं महाविध्यलायो की स्थापना करना उन्हें संचालित करना तथा सहकारिता क्षेत्र में खोज और अनुसन्धान को प्रोत्साहित करना |
  • सहकारी संस्थाओ को योजना बनाने तथा उसे कार्यान्वित करने हेतु आवश्यक परामर्श प्रदान करना |
  • सहकारिता आंदोलन के समन्वित विकास के लिए विभिन्न स्तर की सहकारी समितियाँ, सरकारी विभाग गैर सरकारी संगठन (NGO), स्वयं सहायता समूहों तथा सामाजिक संस्थान के बीच समन्वय स्थापित करना |
  • सहकारिता से सम्बंधित विषयों पर साहित्य की रचना करना, उनके प्रकाशन की व्यवस्था करना तथा सहकारिता के सिद्धांतों एवं सहकारिता प्रक्षेत्र में संचालित सफल कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए दृश्य- श्रव्य प्रचार साधनों का प्रबंध करना |
  • सहकारिता आंदोलन के विकास के लिए स्वस्थ वातावरण तैयार करना तथा पत्र पत्रिकओं पुस्तक, साहित्य एवं फिल्मो आदि के माध्यम से सहकारिता क्षेत्र में हुई उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करना |
  • राज्य से लेकर ग्राम स्तर तक सूचना केन्द्रों तथा पुस्तकालयों का संचालन करना |
  • विभिन्न स्तरों पर सभाओ, संवेलानो, समारोहों, प्रदर्शनियो आदि का आयोजन करना |
  • सरकारों संस्थाओ की उन्नति में सहयोग देना तथा उनकी समस्याओ का समाधान करने में सहायता प्रदान करना |
  • सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए प्रशिक्षित व्यक्तियों के लिए रोजगार विनियमन केंद्र (Employee Man Exchange) का कार्य करना |
  • फेडेरेशन के उद्देश्य को प्राप्त करने एवं आगे बढ़ाने के लिए चल तथा अचल संपत्ति का क्रय करना उसपर स्वमित्य स्थापित करना तथा उन्हें लीज, किराये आदि पर देना अथवा उसकी बिक्री करना |
  • राज्य के विभिन्न प्रकार के सहकारी समितियों के उपयोग में आने वाली पंजियो, प्रपत्रो एवं अन्य सामग्रियों के अधिकृत आपूर्तिकर्ता के रूप में कार्य करना तथा उनके मुद्रण के लिए प्रेस की स्थापना करना तथा अन्य आवश्यक संशाधन जुटाना |
  • संघ को आर्थिक रूप से सुदृढ बनाने के लिए संचालक मंडल की अनुमति से अन्य व्यावसायिक कार्यक्रम चलाना तथा सभी प्रकार की सहकारी समितियों के व्यावसायिक कार्यक्रम के लिए आवश्यक परामर्श प्रदान करना |
  • राज्य के विभिन्न प्रकार की सहकारी समितियों के लिए आधारभूत संरचना (Infrastructure) के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट बनाना तथा उसके क्रियान्वयन के लिए अभियांत्रिक (Engineering) एवं अन्य तकनीकी सहायता प्रदान करना |
  • विभिन्न प्रकार की सहकारी समितियों के विकास के लिए आवश्यक परामर्शी (Advisory) सेवा प्रदान करना |
  • राज्य में कार्यरत सभी सहकारी बैंको के कर्मियों के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाना तथा आवश्यक बैंकिंग सलाह प्रदान करना |
  • सहकारी समितियों के प्रशासनिक संगठन,योजना,प्रबंधन,वित्तीय प्रबंधन,विपणन, प्रसंष्करण, लेखा, संघारण, एवं बाज़ार सर्वेक्षण आदि के लिए आधुनिक प्रबंधन तकनीक से सम्बंधित आवश्यक सलाह/ सेवा प्रदान करना | सहकारी समितियों की योजनाओ एवं प्रबंधन से सम्बंधित विशिष्ट समस्याओ (Specific Problems) के समाधान के लिए सर्वेक्षण करना, तथ्यों का विशलेषण करना तथा समाधान के संबंध में सुझाव देना |
  • सहकारी समितियों के आधारभूत संरचना का निर्माण करने तथा आधारभूत संरचना के निर्माण तथा Maintenance से सम्बंधित प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन हेतु सलाह/ सेवा प्रधान करने के लिए योग्यता प्राप्त इंजीनियरों की सेवा अनुबंध/ प्रतिनियुक्ति के माध्यम से प्राप्त करना |
  • फेडेरेशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सभी प्रकार के कार्य करना |