About Us
सहकारिता के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करने, विभिन्न स्तरों पर कार्यरत सहकारी समितियों के बीच समन्वय स्थापित करने, उनके पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शिक्षित प्रशिक्षित करने, सहकारी समितियों के संचालित योजनाओ का कार्यान्वयन करने हेतु आवश्यक सलाह एवं मार्गदर्शन देने तथा उनके लिए आधारभूत संरचना का निर्माण करने,निर्माण कार्य हेतु परियोजना तैयार करने अथवा आवश्यक सलाह प्रदान करने इत्यादी हेतु कोई संस्थागत व्यवस्था नहीं होने के कारन सहकारिता विभाग की योजनाओ एवं कार्यकर्मो के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन में हो रही कठिनाइयों को देक्ठे हुए शीर्ष सहकारी संस्था के रूप में झारखण्ड को ऑपरेटिव फेडेरेशन लि० का गठन किया गया है |
|